About Us

द शख्सियत पर आपका स्वागत है। भारत हमेशा से ही कई ऋषिमुनियों और महापुरुषों का देश रहा है। भारत को विश्व गुरु के नाम से भी संबोधित किया जाता है। प्राचीन भारतीय सभ्यता सिंधू नदी घाटी सभ्यता के नाम से विश्व विख्यात था।

धीरे-धीरे क्रमिक विकासक्रम में कई सभ्यताएँ नष्ट हुईं और कई नई सभ्यताएँ बनीं। मध्यकालीन भारत और आधुनिक भारत का इतिहास भी कई महापुरुषों की गाथाओं से सुसज्जित है।

हमारा यही प्रयास है कि आपको उन महापुरुषों के जीवन और संघर्ष से अवगत कराया जाए, ताकि व्यक्ति इसे अपने जीवन में उतारकर अपने जीवन को बेहतर बना सके। उनके संघर्षों को याद करके अपने जीवनमूल्य को उनके अनुरूप बनाने का प्रयास करे।


Welcome to theshakhsiyat.com. India has always been a country of many sages and great men. India is also known as Vishwa Guru. The ancient Indian civilization was famous as the Indus River Valley Civilization.

Gradually, many civilizations were destroyed and many new civilizations were built in a gradual development. The history of medieval India and modern India is also equipped with the legends of many great men.

It is our endeavor to make you aware of the life and struggles of those great men, so that the person can make his life better by taking it out in his life. By remembering their struggles, try to make their values ​​of life in harmony with them.


भारत के महापुरुषों और अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्तम कार्य करने वाले लोगों के बारे में पढ़ने के लिए हमारे होमपेज पर जाएँ।